‘उमंग में बच्चों ने दिखाया हुनर





बज्जू। उरमूल सीमान्त समिति बज्जू व प्लान इंडिया के सहयोग से भलूरी गांव के बच्चों के लिए आग की घटना से उबरने के लिए सोमवार को बाल केन्द्रित गतिविधियों का आयोजन हुआ। शाम को अक्षय तृतीया पर गांव के बच्चों ने संस्था के सहयोग से पतंग भी उड़ाई। सीमान्त समिति के कार्यक्रम संयोजक सुनील लहरी ने बताया कि कार्यशाला में बच्चों को खेलकूद, चित्रकला, पोस्टर, नाटक, गीत, कहानी आदि के बारे में अवगत करवाया।
