आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान द्वारा जागरूकता कार्यक्रम



जवानों ने भरा संकल्प पत्र
लॉयन न्यूज,बीकानेर,18 सितम्बर। आरएसी की तीसरी बटालियन बीकानेर में आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान के माध्यम से आई डोनेशन अवरनेस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे आरएसी की तीसरी बटालियन बीकानेर के सभी अधिकारी मौजूद रहे । आरपीएस महेंद्र सिंह कमाडेंड, सब इंस्पेक्टर सम्भू सिंह,आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान से असिस्टैंट मैनेजर तरुण यादव ने प्रोग्राम की शुरूआत कर आई डोनट के ऊपर अवर्नेस प्रोग्राम का आयोजन किया।

जिसमें उनके साथ आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान के टेकेनिशयन एंड काउंसलर रमजान मांगलिया ने शॉर्ट मूवी का प्रसारण किया और आरएसी तीसरी बटालियन बीकानेर में परीक्षण ले रहे 100 जवान, महिला जवान ने भाग लिया। जिसमे से 15 पुरुष जवान, महिला जवान ने नेत्रदान करने का सकल्प पत्र भरा। अंत में तरुण यादव आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान ने प्रोग्राम को विराम देते हुऐ सभी अधिकारी जनों, महिला जवान और पुरुष जवान को धन्यवाद दिया।