लॉयन न्यूज, बीकानेर। दिवाली के त्योहार पर आमजन को शुद्ध मिठाईयां मिले इसको लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार बीकानेर में जिला कलेक्टर के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चौखुंटी पुलिये के पास आशा कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया। इस दौरान कोल्ड स्टोरेज में बड़ी मात्रा में सड़ा व फफूंद लगा मावा स्टोरेज किया हुआ मिला। यहां से टीम ने करीब 57 पीपें जब्त किये, जिनमें यह अमानक मावा भरा हुआ था। इस सड़े व फफूंद लगे मावे को स्वास्थ्य विभाग ने जब्त कर शहर किनारे खाली स्थान पर जसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर निस्तारण करवाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक 82 सैंपल अमानक पाए गए है, ऐसे में उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। बता दें कि दीवाली के मौके पर शहरवासियों को शुद्ध मिठाई खाने के लिए मिले, इसे ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वारÓ अभियान चला रखा है, इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई कर रहा है।