[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
February 15, 2025

सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पर हमला, सरकारी कागज फाड़े



दो महिलओं सहित छ: नामजद
लॉयन न्यूज, बीकानेर। जीओ टैगिंग के दौरान घाल लगाकर सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पर हमला कर मारपीट करने व सरकारी रजिस्टर फाडऩे के आरोपों के चलते दो महिलाओं सहित छ: आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कालू थाना क्षेत्र के आडसर सरपंच बिशनदास ने अपने पर्चा बयान में बताया की परिवादी और ग्राम विकास अधिकारी पर जिओ टैगिंग के कार्य के दौरान घात लगाकर बैठे जगदीश नाथ पुत्र आदुनाथ, तुलछा पत्नी जगदीशनाथ, केशरनाथ पुत्र जगदीशनाथ, रामप्रताप पुत्र आदुनाथ, संता पत्नी रामप्रताप, भगवाननाथ पुत्र रामप्रताव जाति सिद्ध निवासी आडसर ने उन पर हमला कर मारपीट की। आरोपियों ने सरकारी कार्यवाही रजिस्टर भी फाड़ दिया।
