ऐश्वर्या राय रविवार को अपनी अपकमिंग मूवी सरबजीत के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंची।
– इस प्रमोशन इवेंट में ऐश्वर्या राय, रणदीप हुड्डा समेत मूवी के सभी एक्टर- एक्ट्रेस मौजूद थे।
– वहीं, सरबजीत की बहल दलबीर कौर भी मौजूद थीं। प्रोग्राम के बीच में ऐश्वर्या ने दलबीर के पैर भी छूए।
– इस मूवी में ऐश्वर्या ने दलबीर का रोल निभाया है।
– यह मूवी सरबजीत के लाइफ पर बेस है। बता दें कि सरबजीत की मौत पाकिस्तान के लाहौर जेल में हुई थी। वे 22 साल से ज्यादा वहां रहे। जेल में ही उनकी मौत हो गई।
– यह मूवी 20 मई को रिलीज हो रही है।