जोधपुर। नाबालिग के साथ यौन दुराचार के आरोप में फंसे आसाराम मामले में शुक्रवार को सेशन न्यायालय (जोधपुर जिला) में सुनवाई समयाभाव के चलते अधूरी रही। सुनवाई के दौरान पुलिस ने आसाराम को व्हीलचेयर पर कोर्ट में पेश किया। पिछले कुछ दिनों से आसाराम बीमार है और उनके पैर में दर्द होने की वजह से चलने-फिरने में मुश्किल होने से आसाराम को कोर्ट में पेश नहीं किया गया था, लेकिन पिछली दोनों सुनवाई पर कोर्ट के आदेश के बाद आसाराम को व्हीलचेयर से कोर्ट में पेश किया जा रहा है। उनको पेश करने के दौरान आसाराम समर्थक भी कोर्ट के बाहर डटे रहे। पुलिस ने उनको दो-तीन बार खदेड़ा, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने कुछ समर्थकों को हिरासत में ले लिया। पेशी के बाद आसाराम ने आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, ‘बीमार हूं।’ इसके बाद समर्थकों से कहा कि, ‘धैर्य रखो। इतना सहन किया, तो बस कुछ दिन और सहन करो। कोई गलत कार्य मत करना।’

अर्जी पर बहस अधूरी

कोर्ट में आसाराम की ओर से पेश की गई एक अर्जी पर बहस हुई, जिसमें कुछ दस्तावेज पेश करने की गुहार लगाई गई थी, लेकिन समयाभाव के चलते बहस अधूरी रही, जो कि अब 11 मई को होगी। कोर्ट ने तीन दस्तावेजों को पुलिस सुरक्षा के साथ कोर्ट में पेश करने को कहा है। यह कॉल डिटेल से सम्बंधित दस्तावेज हैं।