अपहरण के मामले में चार आरोपी रिमांड पर





पापड़ व्यपारी के अपहरण के मामले में गिरफ्तार पांच आरोपितों को रविवार सुबह न्ययालय में पेश किया गया। जहां चार आरोपितों को पांच दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश हुये ।
सीओ सदर नसिमउलहा खान ने बताया की घटना में शामिल पांच आरोपियों को शनिवार सुबह गिरफ्तार करने के बाद फरार आरोपी सुभाष बिशनोई की गिरफ़्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है

जो उसके संभावित ठिकानो पर दबिश दे रही हे ज्ञात हो की गंगाशहर स्थित गोपिश्वेर बस्ती में रहने वाले पापड़- भुजिया व्यपारी चिमन लाला अग्रवाल का शुक्रवार रात पंजाब गिरोह के आरोपियों ने स्थानिय आरोपियों की मदद से अपहरण कर लिया था।
व्यपारी को छोड़ने के एवज में डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी थी। घटना का खुलासा होने के बाद पंजाब के रवि कुमार अगरवाल, बजरंग लाल, अर्जुन, सुखवंत सिंह तथा विकी सिंह को गिरफ्तार किया था।
इनमे से विकी सिंह का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए। वही शेष चार आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है ।