अनूठा टूर्नामेंट, खेल-खेल में होगा सरकारी योजनाओं का प्रचार



- जयपुर देहात लोकसभा क्षेत्र के 12 विधानसभा क्षेत्रों में भामाशाह कप के तहत क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीवाल और रग्बी के मैच होंगे। टीमों का नाम सरकार की योजनाओं के नाम पर रखा जाएगा।जयपुर।
राज्य सरकार की 20 जनहितकारी योजनाओं को खेल-खेल में जनता के बीच पहुंचाया जाएगा। इसके लिए जयपुर देहात लोकसभा क्षेत्र से 22 मई से भामाशाह कप टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है। इस खेल आयोजन के ज़रिये एक लाख युवाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस आयोजन को राज्य में अब तक के सबसे बड़े खेल टूर्नामेंट होने का दावा किया जा रहा है।दरअसल, भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान भामाशाह योजना को लॉन्च किया गया था। सरकार फिर से सत्ता में आई तो इस योजना को दोबारा शुरू किया गया है। इसके अलावा भी सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं जो जनता को फायदा पहुंचाने वाली हैं। लेकिन इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं होने की वजह से अब भी प्रदेशवासी इनसे अनजान हैं। इस कमी को दूर करने के लिए प्रदेश संगठन भामाशाह कप प्रतियोगिता शुरू कर रहा है।ऐसे होगा टूर्नामेंटजयपुर देहात लोकसभा क्षेत्र के 12 विधानसभा क्षेत्रों में भामाशाह कप के तहत क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीवाल और रग्बी के मैच होंगे। टूर्नामेंट के लिए 12 विधानसभा क्षेत्रों में 12 खेल मैदान तैयार किए जाएंगे। पंचायत समिति स्तर पर 387 वार्डों की टीमें बनाई जाएंगी।नगरपालिका स्तर पर 241 वार्डों की टीमें बनेंगी। नगरपालिका स्तर पर 241 वार्डों की टीमें बनेंगी। कुल मिलाकर 628 टीमें मैदान में उतरेंगी। इस टूर्नामेंट में 25 पंचायत समितियों और 10 नगरपालिका क्षेत्रों के युवाओं को जोड़ा जाएगा। इस तरह करीब 1 लाख युवाओं को इसमें भाग लेने का अवसर मिलेगा।
यूं होगा योजनाओं का प्रचार
भामाशाह कप की खासियत ये रहेगी कि इसमें पहली बार रग्बी खेल को शामिल किया गया है। क्रिकेट और कबड्डी का रोमांच सब जानते है, लेकिन योजना के नाम पर टीमों के नाम रखना अनूठा है। खेल मैदान में वी वॉन्ट भामाशाह हूटिंग के साथ साथ योजना का भी प्रचार होगा।
योजनाओं के नाम पर होंगे टीमों के नामटीमों का नाम सरकार की योजनाओं के नाम पर रखा जाएगा। इसके लिए भामाशाह, स्वास्थय बीमा, अन्नपूर्णा, रिसर्जेंट राजस्थान, आरोग्य राजस्थान, न्याय आपके द्वार, मुख्यमंत्री आवास योजना, आदर्श ग्राम योजना, राजश्री योजना, मृदा योजना, ग्रामीण कौशल, सहकारी किसान कल्याण, आदर्श स्कूल, गौरव पथ, नदी बेसिन, सौर ऊर्जा नीति, स्टार्ट अप पॉलिसी, टूरिज्म पॉलिसी, ई-गर्वनेंस, आईटी पॉलिसी, राजस्थान एग्रोमीट टीमों का नाम रखा गया है।इन 12 विधानसभा क्षेत्रों में होंगे मैचविराटनगर, चौमूं, चाकसू, झोटवाड़ा, बस्सी, दूदू, शाहपुरा, कोटपूतली, फुलेरा, जमवारामगढ़, आमेर और बगरू।’22 मई से टूर्नामेंट शुरू होगा और लगभग दो महीनों तक चलेगा। टीम विजेता को सम्मानित भी उसी के हाथ करवाया जाएगा, जिसने सरकार की योजना का लाभ उठाया है।’