कोलायत विधानसभा
लॉयन न्यूज,बीकानेर,18 नवम्बर। कोलायत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी का जनसम्पर्क अभियान में उन्हें कोलायत की जनता का जनसमर्थन मिल रहा है। कोलायत की जनता अपने प्रत्याशी को देखते ही पक्ष में जोशीले नारे लगाकर अपना मुखर समर्थन दे रही है। समुन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी ने शनिवार को कोटडा मोडियामानसर, गजनेर कोलायत मुख्यालय खारी चारनान, गंगापुरा मोटायता अँड समोरखी गुड़ा में सपन जनसम्पर्क कर समर्थन जुटाया। भाटी अपने कार्यक्रम के तहत सबसे पहले कोटडा पहुंचे कोटड़ा में उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणों ने अंशुमानसिंह का स्वागत किया ।

इस अवसर पर पूर्व सरपच प्रभुराम मेघवाल, संतराम नायक व किशन सिंह पडिहार सहित उपस्थित ग्रामीणों ने भाटी को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की जनता उनके पक्ष में जमकर मतदान करेगी माटी के मोडिया मानसर व गजनेर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जमा हुए सैकड़ों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाटी ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से जनता परेशान हो चुकी है इसलिए जनता अब बदलाव चाहती है। अंशुमान सिंह ने देवीसिंह भाटी के कार्यकाल में हुए नहरीकरण व खातेदारी अधिकार की उपलब्धियों को याद दिलाते हुए कहा कि मेरे दादा ने हमेशा अपनों को बसाने का काम किया लेकिन पिछले 5 सालों में कांग्रेस के प्रतिनिधि ने भूमाफियाओं को संरक्षण दिया । इस अवसर पर पुरखाराम मेघवाल पूर्व सरपंच सहित 36 कौम के सैकड़ो लोगो ने भाटी का स्वागत किया।

भाटी इसके बाद कोलायत मुख्यालय पहुंचे । कोलायत मुख्यालय पर झझू चौराहे से उन्होंने अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की। अशुमान सिंह जनसम्पर्क के दौरान मुख्य बाजार व अम्बेडकर सर्किल पर जनसम्पर्क किया। कोलायत में रोशन लोहार सहित पचासों गाडिया लोहारों ने भाटी को अपना समर्थन दिया । भाजपा प्रत्याशी भाटी ने कोलायत के वार्ड नं 13 में जमा हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने राजनीति की बारहखडी अपने दादोसा पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी से ही सीखी है। उनके आशीर्वाद व आपके सहयोग से मे जनसेवा की राह पर चल पड़ा हूँ।

 

कोलायत वासियों को जब भी उनकी जरूरत पड़ी वो हमेशा तैयार रहे। वे जनता के लिए सरकारों, अफसरों से भिडे लेकिन अपनी जनता पर आंच नही आने दी। भाटी ने कोलायत में आधारभूत ढांचा पेयजल, बिजली, पानी शिक्षा व नहरी जल सिंचाई के लिए कोलायत को दिया लेकिन पिछले दस सालों में अफ़सरशाही हावी रही । देवीसिंह भाटी के कार्यकाल में किसी अफसर की कोलायत की जनता से रिश्वत मांगने की हिम्मत नही होती थी। अंशुमान सिंह ने कहा कि आप मुझे वोट की ताकत दे मैं आपको दिलाता हूँ कि इस भ्रष्ट व्यवस्था को जड़ से उखाड फेकेंगे ।