बीकानेर में एक और सड़क हादसा, तीन दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर


लॉयन न्यूज, बीकानेर। बीकानेर-जयपुर हाईवे पर बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। एक ही बाइक पर चार दोस्त सवार थे। इसमें से तीन की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक का सिर, धड़ से अलग हो गया। चारों में से किसी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। मौके पर क्षत-विक्षत शव पड़े थे। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ इलाके में हादसा बुधवार रात करीब दो बजे हुआ है। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ स्थित हेमासर से दो किलोमीटर पहले नेशनल हाईवे-11 पर सड़क हादसा हुआ है। रेवंतराम मेघवाल, जीतूराम मेघवाल, रामलाल मेघवाल निवासी गैरसर बीछवाल, नेमीचंद मेघवाल निवासी शेरूणा एक ही बाइक से श्रीडूंगरगढ़ से गांव बापेउ जा रहे थे। इस हादसे में रेवंतराम, जीतूराम, नेमीचंद की मौत हो गई, जबकि रामलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। इनको श्रीडूंगरगढ़ के उप जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने रामलाल की स्थिति को नाजुक बताते हुए बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया। तीनों शवों को श्रीडूंगरगढ़ के ही हॉस्पिटल में रखवाया गया है। गुरुवार सुबह इनके परिवार वाले हॉस्पिटल पहुंच गए थे। वहीं, पुलिस का कहना है कि यह सड़क हादसा ऐसी जगह हुआ है, जहां कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं है। एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी का पता किया जा रहा है। फिलहाल शव के पोस्टमॉर्टम के बाद ही इस पर काम होगा।