प्रतापगढ। जिले में दूसरे दिन सोमवार को भी अंधड़ और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। जिलेभर में दोपहर बाद अंधड़ और बारिश हुई। इस दौरान मोखमपुरा क्षेत्र में नींबू के आकार के ओले गिरे। शाम तक अंधड़ और बारिश से कई गांवों में टीन टप्पर भी उड़ गए। शहर में सुबह से तपन अधिक रही। दोपहर बाद आसमान में बादल छाने लगे तथा अपराह्न तीन बजे अंधड़ शुरू हो गया। इससे कई स्थानों पर टीन-टप्पर, साइन बोर्ड आदि उड़ गए। मोखमपुरा क्षेत्र में करीब आधा घंटे तक तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। इस दौरान नींबू के आकार के ओले भी गिरे। शाम को हवा के साथ बारिश होने से ठंडक हो गई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं अंधड़ के कारण घरों, दुकानों में आदि स्थानों पर धूल की परते बिछ गई। शाम को बादल छंटने के बाद मौसम सुहावना हो गया। शहर के गांधी चौराहे पर अंधड़ के कारण बिजली के टावर में करंट से एक गाय की मौत हो गई। बाद में सूचना पर बिजली बंद करवाई गई।