प्रतापगढ़/ पानमोड़ी।  अंधड़ और तेज बारिश के चलते जनजीवन खासा प्रभावित रहा। अचानक हुए मौसम में बदलाव के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानमोड़ी में सोमवार देर रात को आई आंधी से क्षेत्र के कई इलाको में पेड़ मुख्य मार्ग पर गिर गए। भुवासिया अमलावद के मुख्य मार्ग पर दो पेड़ गिर गए। अंधड़ और बारिश के चलते लोग यहां-वहां छुपते-छुपाते नजर आए। बादलों और बारिश के चलते शाम करीब 4 बजे ही देर शाम का सा माहौल बन गया। वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में वाहन चालक अपने वाहनों की हैडलाइट जलाकर वाहन चलाते नजर आए।शहर समेत गांवों में अंधड़ शुरू होने के साथ ही आसमान में छाए घने बादलों को देखते हुए तेज बारिश की संभावना के चलते लोग घरों की राह पकड़ते दिखाई दिए। ऐसे में बारिश के दौरान शहर की सड़कें सुनसान नजर आई। इक्का-दुक्का वाहन चालक ही सड़कों पर दिखाई दिए। शहर के गांधी चौराहे पर अंधड़ के कारण बिजली के टावर में करंट से एक गाय की मौत हो गई। बाद में सूचना पर बिजली बंद करवाई गई।