काम करने के दौरान हुआ हादसा

लॉयन न्यूज, बीकानेर। काम करने के दौरान बिजली का तार टूटकर ऊपर गिरने से लगे करंट के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना जसरासर थाना क्षेत्र के गजसुखदेसर की है। मिली जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय लूणराम पुत्र अखाराज जाति मेघवाल अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी समय उन पर बिजली का तार टूट कर गिर गया जिससे उन्हें करट लगा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवाया व अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले में मृतक के पुत्र की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की गई है।