[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
September 05, 2024

सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की ईलाज के दौरान मौत



लॉयन न्यूज, बीकानेर। सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। हादसा 31 अगस्त को पूगल रोड पर हुआ। जहां सड़क पर अचानक पशु आने से बाइक अंनियंत्रित हो गई थी। घायल बाइक चालक 60 वर्षीय भादरराम पुत्र हरलाल की ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में परिजनों ने बीछवाल पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।
