मुख्यमंत्री के नामों पर कयासों के बीच राजे को दिल्ली बुलाया
लॉयन न्यूज, बीकानेर।
राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर चल रही तमाम अटकलों के बीच आज देर शाम भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्त्व ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे को दिल्ली बुला लिया है। संभावना है कि कल राजे से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की मुलाकात होगी।
इससे पहले आज दिन भर मुख्यमंत्री के नाम पर कयास लगाए जाते रहे। दो दिन पहले जितना मुखर वसुंधराराजे का गुट था, वैसा आज कुछ नहीं था। हर विधायक एक लाइन का वक्तव्य दे रहा था कि वे कमल के निशान के साथ हैं, पार्टी का फैसला अंतिम व सर्वमान्य होगा।