बीकानेर। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 104 एम्बुलेंस का यहां के रोगियों को पूरा लाभ नहीं मिल रहा है। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक महिला ने प्रसव करवाया था। प्रसव के बाद सोमवार सुबह 9 बजे एम्बुलेंस 104 को कहा गया लेकिन विडम्बना रही कि दोपहर एक बजे एम्बुलेंस नहीं पहुंची। इस सम्बन्ध में यहां के चिकित्सा अधिकारी को भी अवगत करवाया।  गौरतलब है कि कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की 104 एम्बुलेंस पिछले काफी समय से खराब है। यहां आवश्यकता पडऩे पर लखासर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से एम्बुलेंस मंगवाई जाती रही है।