अलवर से होगी सेना भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की शुुरुआत





सेना में भर्ती के लिए अब युवाओं के लिए शैक्षणिक योग्यता प्राथमिकता होगी। उन्हें पहले ऑन लाइन लिखित परीक्षा देनी होगी। शैक्षणिक स्तर पर योग्य अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। दोनों में सफल अभ्यर्थी तीसरे चरण में दौड़ परीक्षा में शामिल किए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया में बदलाव के इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत अलवर से सेना भर्ती के दूसरे चरण में होगी। सेना भर्ती कार्यालय अलवर के माध्यम से अलवर के इन्दिरा गांधी स्टेडियम में चल रही भर्ती का निरीक्षण करने आए सेना भर्ती प्रभारी ब्रिगेडियर डीबी पानी ने राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत में यह जानकारी दी। ब्रिगेडियर पानी ने बताया कि देशभर में होने वाली सेना भर्ती में ऑटोमेशन का पहला चरण चल रहा है।इसमें ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन, प्रवेश पत्र डाउनलोड करना व दस्तावेजों की ऑन लाइन एंट्री की प्रक्रिया होती है। जल्द ही दूसरे चरण की भर्ती शुरू होने जा रही है। इसका पायलेट प्रोजेक्ट जयपुर रीजन का अलवर होगा।
अलवर केन्द्र पर हर छह माह में भर्ती

ब्रिगेडियर पानी ने बताया कि कि अलवर बीआरओ से भर्ती होने वाले युवा सेना के फिटनेस टेस्ट में बेहतरीन निकल रहे हैं। भारतीय सेना को इस तरह के युवाओं की ही जरूरत है। यहां युवा भर्ती प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर भी हिस्सा लेते हैं। इसलिए अब अलवर में प्रत्येक छह माह में सेना भर्ती होगी। इससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सेना में जाने का मौका मिल सकेगा।
अलवर को सेना की ओर से ग्राउंड का तोहफा
सेना प्रभारी ने कहा कि अलवर के युवाओं को सेना की तरफ से ग्राउंड का तोहफा दिया जाएगा। इसमें युवा दौड़ व अन्य शारीरिक प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर सकेंगे। इसके लिए सेना ने जगह चिहिंत कर ली है। जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरू हो जाएंगे। इस ग्राउंड में युवाओं को भर्ती प्रक्रिया सम्बंधी जरूरी जानकारी भी मिल सकेगी व भर्ती के प्रति अनुकूल माहौल मिल सकेगा।