नाबालिग से दुष्कर्म
लॉयन न्यूज,बीकानेर,2 अप्रैल। नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामला श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर नाबालिग के पिता ने सरदारशहर निवासी राकेश पुत्र मंगलुराम नायक व उसके सहयोगी प्रमोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 30 मार्च की रात की बताई जा रही है। पीडि़ता के पिता ने बताया कि आरोपी कैंपर गाड़ी लेकर उसके घर के बाहर आया। जब तक वह अपनी पत्नी के साथ बाहर पहुंचा तो देखा की आरोपी उसकी नाबालिग बेटी को जबरदस्ती पकड़कर गाड़ी में बिठा रहे थे। परिजनों ने शोर किया तब तक आरोपी उसे गाड़ी में डालकर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ सूनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी को चाकू से गला काट देने की धमकी देते हुए डराया। प्रार्थी के अनुसार आरोपी प्रमोद ने राकेश का सहयोग किया और पीडि़ता के कपड़े फाड़कर लज्जा भंग की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।