निगम सचिव के कार्यालय में पट्टे की फाइल पर पैसे मांगने का आरोप, देखें वीडियो


https://youtu.be/9dddZ5kjT1o?feature=shared
लॉयन न्यूज, बीकानेर। नगर निगम बीकानेर के सचिव कार्यालय में पट्टे की फाइल पर पैसे मांगने का आरोप लगा है। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि पट्टे के लिए फाइल अप्लाई करने वाले प्रेम सांखला ने लगाए है। उनका कहना है वह वार्ड नंबर 69 राणीसर बास का रहने वाला है। निगम में पट्टे के फाइल अप्लाई की थी। जिस पर महापौर, निगम कमिशनर व कमेटी के हस्ताक्षर हो गए और फाइल आगे निगम सचिव हंसा मीणा के दफ्तर चली गई। आरोप है कि जब वह निगम सचिव कार्यालय फाइल लेने गया तो वहां बैठी एक महिला ने पट्टे के बदले 50 हजार रुपए की डिमांड की। जब वह हंसा मीणा के पास गया और बात बताई तो मीणा ने कहा कि फाइल पूरी है आप ले जाओ।
आरोप है कि जब फाइल को उसने देखा तो महापौर, कमीशनर व कमेटी द्वारा किए गए हस्ताक्षर वाले पेज फाइल से गायब थे। इस बारे में जब हंसा मीणा को अवगत करवाया तो और कहा कि फाइल से कुछ पेज गायब है, जिसबी उसके पास पूरी फाइल की रिकॉर्डिंग पड़ी है। इस पर हंसा मीणा ने कहा कि आप रिकॉर्डिंग ले आओ और फोटो कॉपी करवा लाओ। आरोप है कि हंसा मीणा उन पेज पर बेक डेट में हस्ताक्षर कर दिए। इसको लेकर सोमवार को महापौर व निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया है। जिस पर आश्वासन दिया गया है कि कमेटी बैठाकर इसकी जांच करवायी जाएगी। हालांकि इन आरोपों में कितनी सत्यता यह कमेटी द्वारा की जाने वाली जांच में ही सामने आएगा।