इलाहबाद बैंक में 60 पदों पर होगी भर्ती, 30 मई तक करे आवेदन
लखनऊ। इलाहबाद बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 60 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 30 मई 2016 तक या इससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इलाहबाद बैंक के तहत कुल 60 रिक्त पदों को भरा जाना है जिसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट/फाइनेंसियल एनालिस्ट के 50 पद, सिक्यूरिटी ऑफिसर के 5 पद, सिविल इंजीनियर के 4 पद एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 1 पद शामिल है। इन पदों का विज्ञापन संख्या रेक्ट/2016-17/01 है।
ये होंगे आवेदन के लिए
इन पदों के लिए निम्नलिखित योग्यताएं निर्धारित की गईं हैं। एसओ(चार्टर्ड अकाउंटेंट/फाइनेंसियल एनालिस्ट) के पद के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट का लाइसेंस होना एवं सीएफए/आईसीडब्ल्यूए/पूर्णकालिक एमबीए/पीजीडीएम (वित्त) में सम्बन्धित क्षेत्र में 2 वर्ष के अनुभव के साथ। इसके अलावा सिक्यूरिटी ऑफिसर के पद के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक होना तथा 5 वर्ष जूनियर कमीशंड ऑफिसर के तौर पर कार्यानुभव या इसके समकक्ष सेना/नौसेना/वायु सेना/पुलिस अधिकारी(निरीक्षक) होना आवश्यक है।
सिविल इंजीनियर के पद के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री होना आवश्यक है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से 4 वर्ष का बीई/बीटेक की डिग्री होना आवश्यक है।
योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.allahabadbank.in से 30 मई 2016 तक या इससे पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।