खारा रिको में हुई हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्तार
जामसर पुलिस थाना की कार्रवाई
लॉॅयन न्यूज, बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र के खारा इंडस्ट्रियल एरिया में हुई युवक की हत्या के मामले का पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में मृतक के भाई ने जामसर थाना में रिपोर्ट देते हुए बताया था की मृतक नरेन्द्रसिंह ने मुझे बताया था कि गोदारा प्लास्टर फैक्ट्री के मालिक रामप्रताप व उसके पिता किसनाराम, मुनीम भागीरथ, मुकेश, किसनलाल व गिरधारी मोबाईल चोरी के शक के आधार पर बार-बार मुझे परेशान कर रहे हैं और प्रताडि़त कर रहे है।
मृतक नरेन्द्रसिंह 31 अगस्त को सुबह 9 बजे यह कहकर घर से निकला था की फैक्ट्री पर उसे बुलाया गया है। उसी रात करीब 3.30 से 4 बजे के बीच नरेन्द्रसिह के मोबाईल फोन से फोन आया जिसमें उसके साथ मारपीट की आवाजें आ रही थीं। सवाईसिह ने मुझे बताया कि नरेन्द्रसिह के मोबाईल नम्बर 9660390696 से फोन आया है उसके साथ मारपीट हो रही है तो हम गोदारा प्लास्टर फैक्ट्री खारा रिको पहुचें तो फैक्ट्री मे कोई नही था वहा पर मेरा भाई मृत पडा हुआ था। जिसकी सूचना जामसर थाना में दी गई।
जिसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर पहुंच कर आवश्यथक साक्ष्य संकलित किऐ गये तत्पश्चात थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया जाकर आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी गई व दिनांक 02.09.2024 को आरोपी भागीरथ गोदारा पुत्र फरसाराम जाति जाट उम्र 39 साल निवासी 29 बास करणीसर महादेव वाली पुलिस थाना छतरगढ जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर माननीय न्याुयालय में पेश कर दिनांक 07.09.2024 तक पुलिस रिमाण्डु पर प्राप्त किया व दिनांक 03.09.2024 को आरोपीगण 2 कृष्ण लाल उर्फ किशन पुत्र भागीरथ जाति जाट उम्र 25 साल निवासी डीडवाना पुलिस थाना राजिया सर जिला श्री गंगानगर व 3 रामप्रताप गोदारा पुत्र किशनाराम जाति जाट उम्र 37 साल निवासी बाडेला पुलिस थाना श्री डुंगरगढ जिला बीकानेर हाल निवासी देव नगर भारत पेट्रोल पम्प के पीछे जयपुर रोड बीकानेर को गिरफ्तार किया गया।