लखनऊ। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें  बिजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को शेर पर बैठा कर नायक के रूप में पेश किया है, जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मायावती, राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी को गधे पर सवार दिखाया गया है। इसके साथ ही पोस्टर के ऊपर ‘संकल्प 2017’ और ‘अबकी बार योगी सरकार ‘ लिखा हुआ है। गौरतलब है कि बिजेपी और कांग्रेस का कुछ दिनों से पोस्टर वार चल रहा है। इसी कड़ी में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह इन पोस्टरों को चस्पा कर दिया।

पोस्टर में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती को गधे पर सवार दिखाते हुए उन्हें ताज घोटाले का स्लोगन देकर उन्हें भ्रष्ट बताने की कोशिश की गई है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गधे पर सवार ‘मुल्ला भ्रष्टाचारी’ तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को देश को बांटने वाला और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को मुसलमानों को गुमराह करने वाला बताया गया है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इरफान अहमद ने कहा कि सांसद महंत आदित्यनाथ अगर मुख्यमंत्री बनेंगे, तो देशद्रोहियों और भ्रष्टाचारियों को यूपी से बाहर भागने को मजबूर होना पड़ेगा।