एक दिन में 557.42 करोड़ की बिजली जलाते हैं हम



बीकानेर। यह सही है। न न भी करते हमारा जिला आए दिन 5 करोड़ 57 लाख 42 हजार रुपए तो विद्युत निगम को बिजली खर्च के रूप में अदा करता है। यह आंकड़ा वर्तमान दिनों का है। घरों में हम भले ही बिजली बचाने की लाख कोशिशें करते होंगे फिर भी हम जबरदस्त बिजली उपभोग कर रहे हैं और आए दिन एक मोटी राशि बिजली की एवज में चुकाते हैं। सर्दी में तो हम बिजली बचा लेते हैं पर गर्मी में इस पर नियंत्रण असंभव सा हो गया है और हर वर्ष यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बिजली खर्च करने में बीकानेर जिला सबसे आगे है जबकि हनुमानगढ़ सबसे पीछे है। बीकानेर के आगे होने का बड़ा कारण वहां पर कृषि कनेक्शनों की बहुतायत और बड़ी क्षमता की मोटरें लगना है।
एेसे बनते हैं 557.42 करोड़ रुपए

बीकानेर जिल में एक मई को कुल 92.91 लाख यूनिट बिजली खपत हुई। औसतन बिजली का एक यूनिट का खर्च छह से सात रुपए के बीच पड़ता है। इस हिसाब से 92.91 लाख यूनिट का खर्च करीबन 557.42 करोड़ बनता है।
बिजली उपभोग में बीकानेर आगे
बीकानेर फिलहाल आए दिन 92 लाख और हनुमानगढ़ 36 लाख यूनिट बिजली का उपभोग कर रहा है। चुरू औसतन 55 और श्रीगंगानगर 40 लाख यूनिट बिजली रोज खर्च रहा है।
प्रतिव्यक्ति खपत में बीकानेर दूसरे नं. पर
बिजली खपत में श्रीगंगानगर अव्वल है। अगर बीकानेर, हनुमान और श्रीगंगानगर जिला मुख्यालयों (सिटी) की तुलना करें तो श्रीगंगानगर में प्रतिव्यक्ति, प्रतिदिन औसतन साढ़े तीन से चार यूनिट के करीब खपत है जबकि बीकानेर में यह आंकड़ा तीन यूनिट और हनुमानगढ़ सिटी में करीबन दो यूनिट बैठता है।हालांंकि ऑलओवर खपत बीकानेर सबसे आगे है और वहां पूरे जिले की औसतन खपत 92 से 91 लाख यूनिट है। चूरू भी श्रीगंगानगर से आगे है। इसका कारण है कि वहां ट्यूबवैल कनेक्शन अधिक हैं ।बीकानेर खपत में आगे होने का बड़ा कारण वहां पर कृषि कनेक्शनों की बहुतायत और बड़ी क्षमता की मोटरें लगना है।
बीकानेर और चूरू इसलिए आगे
बीकानेर का विद्युत खर्च अधिक होने का बड़ा सा कारण कृषि कनेक्शनों की भरमार है। बीकानेर में 38072, चूरु में 20963 हजार कृषि कनेक्शन हैं जबकि हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में यह आंकड़ा क्रमश: 25008 और 13611 हजार का है। सबसे बड़ी बात है कि हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में नहरी एरिया है और यहां ट्यूबवैल पर लगने वाली मोटर 7 से 12 एचपी की होती है जबकि बीकानेर व चूरू जिले में भू जल स्तर बेहद नीचे है और बड़ी क्षमता की मोटरें लगानी पड़ती हैं।
खपत का गणित
बीकानेर
दिनांक 2015 2016
28 अप्रेल 78.96 90.80
29 अप्रेल 78.01 92.81
30 अप्रेल 77.91 96.27
एक मई 80.44 92.91
श्रीगंगानगर
दिनांक 2015 2016
28 अप्रेल 38.14 38.34
29 अप्रेल 37.78 38.62
30 अप्रेल 24.07 40.46
एक मई 33.28 37.80
चूरू
दिनांक 2015 2016
28 अप्रेल 49.49 53.67
29 अप्रेल 50.08 54.34
30 अप्रेल 48.95 55.17
एक मई 49.89 56.91
हनुमानगढ़
दिनांक 2015 2016
28 अप्रेल 27.00 31.04
29 अप्रेल 28.70 34.26
30 अप्रेल 28.98 35.77
एक मई 27.78 36.25
(आंकड़ा लाख यूनिट में )