लॉयन न्यूज,नेटवर्क,9 मई। बीते दिनों प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने राजाखेड़ा में महंगाई राहत शिविर के दौरान भाषण देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे। सीएम गहलोत ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह,केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,धमेन्द्र प्रधान पर विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप लगाए थे। गहलोत ने कहा था कि हमारे जिन विधायकों ने 10 या 15 करोड़ रूप्ए लिए है। वो पैसे वापस अमित शाह को दे देंवे अगर उसमें से कुछ पैसे खर्च हो गए है तो हमें बता देवें। हम उसे पूर्ति करवा देंगे।

 

गहलोत के बयानों के बाद यह मामला अब सियासी तूल तो पकड़ता जा रहा है लेकिन इन सबके अब एक शिकायत ईडी को भेजी गयी है। यह शिकायत पूनम चंद भंडारी एडवोकेट, आईजी खजुरिया एडवोकेट व डॉक्टर डीएन शर्मा एडवोकेट द्वारा भेजी गयी है। जिसमें बताया गया है कि इन लोगों ने व कांग्रेस के विधायकों ने मनी लांड्रिंग एक्ट की धारा तीन के तहत अपराध किया है। इसलिए प्रवर्तन निदेशालय को आज ईमेल के जरिए लिखित में शिकायत की गई है कि मामला गंभीर है और किसी साधारण व्यक्ति ने नहीं बल्कि राजस्थान सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह आरोप लगाया है। इसलिए इसकी जांच की जाए और विधायकों से पैसा बरामद किया जाए और यदि उन्होंने संपत्ति खरीद ली है तो उसे जब्त की जाए।