एेसा क्या हुआ कि बीच रास्ते धूं-धूं कर जल उठी बाइक



जोधपुर। जोधपुर के केएन कॉलेज के सामने एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और उसमें आग लग गई। चालक उतरकर भागा और अपनी जान बचाई। आग लगने से वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति काबू में की।पुलिस ने बताया कि केएन कॉलेज के सामने सड़क पर एक व्यक्ति बाइक पर जा रहा था। अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और फिसल गई। बाइक फिसलने से गाड़ी का पेट्रोल लीक होने लगा, जिससे बाइक में आग लग गई। चालक बाइक से हटकर दूर भाग गया और अपनी जान बचाई। तब तक मौके पर कई लोग जमा हो गए थे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एक कांस्टेबल व युवक ने मिलकर बाइक के पीछे के हिस्से को अलग किया, जिससे आगे वाला अधजला हिस्सा अलग हो गया और बाइक की बॉडी बच गई। पुलिस ने भीड़ को भी मौके से हटाया। घटनाक्रम में बाइक चालक की जान बच गई, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
