जोधपुर।

जोधपुर. प्रतापनगर स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में रविवार को शादी से चंद घंटे पहले पुलिस व प्रशासन ने एक बाल विवाह रुकवा दिया। दस्तावेजों की जांच में दो बहनों में से एक की उम्र 17 साल ही पाई गई। पुलिस ने विवाह समारोह से जुड़े सभी पक्षों को नोटिस देकर पाबंद किया।

युवतियों के दस्तावेज मंगवाए

उप निरीक्षक सोमकरण के अनुसार संजय बी कॉलोनी निवासी सुरेशसिंह गौड़ की दो पुत्रियों की शादी रविवार शाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में होना प्रस्तावित थी। दोनों पुत्रियों के नाबालिग होने की शिकायत मिली।

तहसीलदार व पटवारी पहुंचे

तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी मनीषदेव व पटवारी आदि विवाह स्थल पहुंचे, जहां विवाह होने वाली युवतियों के दस्तावेज मंगवाए गए।

इनकी जांच करने पर एक युवती की उम्र 19 वर्ष और उसकी बहन की उम्र 17 वर्ष पाई गई। एेसे में पुलिस ने वधू पक्ष को नाबालिग का विवाह न करने का नोटिस देकर पाबंद किया।

पंडित व हलवाई सभी को पाबंद किया

साथ ही आयोजन स्थल संचालक, शादी करवाने वाले पण्डित, हलवाई, वीडियो व फोटोग्राफर के साथ ही विवाह समारोह से जुड़े सभी पक्षों को नोटिस दिए गए।

फीच से आने वाली थी बारात

पुलिस ने फींच गांव से आने वाली नाबालिग की बारात रवाना न हो पाए इसलिए लूनी थाना पुलिस को भी सूचित किया। साथ ही रात को विवाहस्थल पर सादा वस्त्रों में पुलिस भी लगाई गई।

कंट्रोल रूम पर आई थी इत्तला

तहसीलदार शैतान सिंह राजपुरोहित का कहना है कि नियंत्रण कक्ष व विधिक समिति के माध्यम से मिली सूचना पर विवाह स्थल गए थे। एक विवाह बालिग तथा दूसरा नाबालिग निकला। थाने में समझाइश कर नाबालिग लड़की का विवाह रुकवाया गया है।