अभिनेत्री ईशा छाबड़ा को मिला महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार
तेजी से उभरती हुई कलाकार ईशा ने सामने रखा उद्यमिता का सशक्त उदाहरण, शुरू किया टिशा एंटरटेनमेंट, नई प्रतिभाओं को दिया प्रोत्साहन
लॉयन न्यूज, मुंबई। कला और फिल्मों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए टिशा एंटरटेनमेंट की संस्थापक ईशा छाबड़ा को महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इंडिया न्यूज़ की ओर शनिवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ईशा को पुरस्कार प्रदान किया। ईशा को महाराष्ट्र गौरव उद्यमिता श्रेणी में दिया गया है। ईशा ने टिशा एंटरटेनमेंट की स्थापना कर काफी नए कलाकारों और मॉडल का मार्गदर्शन किया है।
सहारनपुर जैसे छोटे शहर से शुरुआत करने वाली ईशा ने दूरदर्शन के ‘एक कहानी’ धारावाहिक से सफलता के पहले पायदान पर कदम रखा। इसके बाद कन्नड़ फिल्म सवाल से उन्होंने फिल्म क्षेत्र में प्रवेश किया। इस फिल्म में उनके शानदार अभिनय के लिए सिमा अवार्ड्स 2015 में सर्वश्रेष्ठ डेब्यू श्रेणी में नामित किया गया। साथ-साथ में ईशा ने काफी मॉडलिंग और कई वेब सीरीज में भी काम किया और बाद में उभरते हुई प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए टिशा एंटरटेनमेंट की स्थापना की। टिशा एंटरटेनमेंट इवेंट मैनेजमेंट, वेब सीरीज प्रोडक्शन के साथ नई प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहन देता है। ईशा की अगली फिल्म जंगलम होगी जो हिंदी फिल्म है।
एक दिन चले इस कार्यक्रम की शुरुआत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अधिवेशन से हुई। फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता, जानेमाने निर्देशक आशुतोष गोवारीकर, मधुर भंडारकर और फिल्म ट्रेड विश्लेषक कोमल नाहटा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की ।