जेएनवीसी क्षेत्र से खबर
लॉयन न्यूज,बीकानेर,2 अप्रैल। प्लॉट पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में ज्योतिनगर उदासर निवासी कुलदीप सिंह ने किशन पुत्र कुम्भाराम जाट,कालुराम पुत्र कुम्भाराम,पवन पुत्र कालुराम व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 31 मार्च की सुबह 6 बजे की है। प्रार्थी ने बताया कि ज्योति नगर उदासर में उसने प्रकाश कंवर से वर्ष 2023 में दो प्लॉट खरीदे थे। जिसके बाद 28 फरवरी को आरोपी उसके प्लॉट पर आए और धमकी दी। प्रार्थी के अनुसार 31 मार्च को फिर से आरोपी आए और प्लॉट पर कब्जा करने लगे। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने बच्चों को मारने की धमकी दी और प्लॉट पर कब्जा कर लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।