शराब के नशे में पति करता था मारपीट
लॉयन न्यूज,बीकानेर,25 जून। दहेज के लिए हत्या का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मृतका के पिता प्रहलादराम ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी संतोष को सास, ससुर व पति ने जहर देकर मार दिया। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बेटी ने कुछ दिन पहले ही फोन करके कहा था कि ससुराल वाले मारपीट करते हैं। दहेज के लिए सास-ससुर गंदी गालियां निकालते हैं, पति शराब पीकर मारपीट करता है।

 

संतोष ने फोन पर बताया था कि तीन-चार दिन से उसके साथ मारपीट की जा रही है। बीस जून को ही उसके पति ने शराब के नशे में संतोष के साथ मारपीट की थी। इसके बाद 21 जून को जान से मारने के लिए जहर दे दिया। तीन दिन तक इलाज चलने के बाद 24 जून को सुबह संतोष की मौत हो गई। संतोष के जेठ ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। मृतका के पिता ने इस मामले में सास, ससुर व पति को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।