कर्मचारियों से मिलीभगत कर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप


जमीन फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप
लॉयन न्यूज, बीकानेर। राजकीय कर्मचारियों से मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन आवंटन के मामलें में लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में पिता-पुत्र सहित तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर निवासी औंकारमल यादव ने सदर थाना में परिवाद दिया है कि लुणकरणसर निवासी सुनील कुमार डागा पुत्र बाबूलाल डागा, प्रदीप पुत्र सुनील डागा व बज्जु निवासी राजाराम बिश्नोई ने एसडीएम कार्यालय/तहसील कार्यालय बज्जु के कर्मचारियों के साथ मिलकर कुटरचित दस्तावेज तैयार करके हजारों बीघा जमीन का फर्जी आवंटन, फर्जी रसीदें, फर्जी मोहरें बनाकर, फर्जी हस्ताक्षरों से तैयार दस्तावेजों के आधार पर मुझसे पचास लाख रूपये हड़प लिये।
पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच सदर थाना के उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।