लॉयन न्यूज, बीकानेर। मारपीट कर मोटरसाईकिल छीन ले जाने का मामला पांचू पुलिस थाने में दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार पिथरासर निवासी सुरेश पुत्र भंवरलाल बिश्नोई ने पिथरासर निवासी सांवरलाल, रामगोपाल पुत्रगण भंवरलाल बिश्नोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी बताया कि आरोपियों ने उसके साथ धक्का मुक्की व मारपीट की तथा उसकी मोटरसाईकिल छीनकर ले गये। घटना 13 अप्रैल को पिथरासर में हुई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।