चार चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार,इन नम्बरों की मिली है बाइक



बाइक चोरी के खिलाफ कार्रवाई
लॉयन न्यूज,बीकानेर,18 सितम्बर। बीकानेर जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चार बाइक बरामद की है। यह कार्रवाई एसपी के निर्देशन में नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने बीते दिनों लगातार हो रही बाइक चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगरपालिका नोखा के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। जिसके बाद संदिग्धों की पहचान की गयी। पुलिस ने संदिग्धों की सूचना पर चोरी की बाइक खरीदने वाले रायसर निवासी पुरखाराम पुत्र देवाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पुछताछ में सामने आया की आरोपी के पास चार चोरी की बाइक है। जिस पर पुलिस ने चारों बाइक को बरामद किया। आरोपी कबाड़ का काम करता है। पुलिस को आरोपी के पास से आरजे-07-एसए-1462 सीड़ी डीलक्स,आरजे-50-एसए-6300 आई स्मार्ट, आरजे-07-एएस-8310 स्पैलंडर प्लस और एक बिना नम्बर की एचएफ डीलक्स गाड़ी बरामद की है। आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों के सम्बंध में पुछताछ जारी है।