पांचू पुलिस की कार्रवाई

लॉयन न्यूज,बीकानेर। ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत बीकानेर की पांचू थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 1 किलो 590 ग्राम डोडा पोस्त छिलके के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बिक्री की राशि 15 हजार रुपए  और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा थाना अधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थाना अधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने नाकाबंदी कर नाथूसर निवासी जमना राम पुत्र बाबूराम को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी से मादक पदार्थ जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ जारी है और आगे की जांच की जा रही है।