लॉयन न्यूज, बीकानेर। बिजली विभाग के ऑफिस में तोड़फोड़ करने के मामले में सात जनों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को राजकाज में बाधा डालने के मामले में पकड़कर अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। सभी गैरसर गांव के रहने वाले हैं। रोशनी घर चौराहे पर स्थित ऑफिस में तोड़फोड करने के मामले में सहायक अभियंता धीरज बिश्नोई ने मामला दर्ज कराया है।

रोशनी घर चौराहे पर स्थित ऑफिस में कुछ युवकों और बिजली विभाग के अभियंताओं के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद युवक स्थनीय रिश्तेदारों और परिचितों को लेकर बिजली विभाग के ऑफिस पहुंच गए थे। बीकानेर के गैरसरिया मोहल्ले के भी कुछ युवक व युवती इस हमले में शामिल रहे, पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आसिफ निवासी फड़ बाजार, रफीक निवासी मोहल्ला गैरसरिया बीकानेर, अमीर खान उर्फ फौजी निवासी मोहल्ला गैरसरिया, चोरु खान निवासी फड़बाजार, नजीरा पत्नी असली सेर निवासी मुगल चौक फड़ बाजार, रोशन पत्नी सदीक निवासी निवासी फड़ बाजार को गिरफ्तार किया है। ये सभी मूल रूप से गैरसर गांव के हैं लेकिन फिलहाल बीकानेर में रहते हैं। जिस ऑफिस में झगड़ा हुआ, उससे करीब आधा किलोमीटर दूर फड़ बाजार क्षेत्र के रहने वाले हैं।

बिजली विभाग के सहायक अभियंता धीरज बिश्नोई ने जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, उसमें सात नाम दिए गए हैं। इसमें अमीर खान, भंवराराम मेघवाल, आसिफ अली, दुर्गाराम मेघवाल, चौरु, मोहम्मद रफीक व अब्दुल सहित अन्य पर नामजद एफआईआर है।