5 साल से पोक्सो मामले में फरार आरोपी गुजरात से गिरफ्तार


नाम बदलकर रह रहा था मजदूरी
लॉयन न्यूज,बीकानेर। नागौर जिले के पौचौड़ी थाने में दर्ज पोक्सो एक्ट के एक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 साल से फरार आरोपी को गुजरात के अंकलेश्वर से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराए गए मामले में आरोपी जेठाराम उर्फ सेठाराम वारदात के बाद से फरार चल रहा था। न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी कर उसे फरार घोषित किया गया था। एसपी टोगस ने बताया कि आरोपी की तलाश में हैड कांस्टेबल दिनेश घुंघवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी।
सूचना मिली कि आरोपी ने नाम बदलकर अंकलेश्वर के कुसमड़ी इलाके में मजदूरी शुरू कर दी है और वहां बिना स्थायी ठिकाने के रह रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके में रात को दुकानों के बाहर सोने वालों पर नजर रखी। गुरुवार-शुक्रवार की रात एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जिसने खुद को सेठाराम बताया। पूछताछ में उसने जेठाराम उर्फ सेठाराम निवासी धनारी कलां, खेड़ापा (जोधपुर) होना स्वीकार किया। पुलिस टीम आरोपी को दस्तयाब कर नागौर लेकर आई है। अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।