• फलोदी. सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को डिजीटल करने के लक्ष्य को लेकर लगाई जा रही राजनेट मशीनें क्षेत्र में कई जगहों पर तकनीकी खामियों के चलते बंद पड़ी है, तो कई जगहों पर शुरू करने के बाद भी उपयोग नहीं हो रहा है।फलोदी/जोधपुर

    फैक्ट फाइल- फलोदी क्षेत्र में राजनेट मशीनें

    कुल – 37 ग्राम पंचायतों पर

    चालू – 24 ग्राम पंचायतों पर

    उपयोग में नहीं – 4 ग्राम पंचायतों पर

    बंद – 9 ग्राम पंचायतों पर (तकनीकी कारणों से)

    फलोदी. सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को डिजीटल करने के लक्ष्य को लेकर लगाई जा रही राजनेट मशीनें क्षेत्र में कई जगहों पर तकनीकी खामियों के चलते बंद पड़ी है, तो कई जगहों पर शुरू करने के बाद भी उपयोग नहीं हो रहा है।

    ऐसे में तकनीकी समस्याओं के चलते अभी डिजीटल ग्राम पंचायत का सपना साकार होना दूर है। अटल सेवा केन्द्रों पर पर इन राजनेट मशीनों के माध्यम के नेट कनेक्टिविटी मिलती है, जिससे गांवों में अटल सेवा केन्द्र के इंटरनेट संबंधी कार्य सुविधा से सम्पन्न हो सकेंगे।

    37 ग्राम पंचायतों में लगी है राजनेट

    ग्राम पंचायतों को इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए फलोदी क्षेत्र की 37 ग्राम पंचायतों में राजनेट मशीनें कुछ माह पहले स्थापित की गई थी। जिसमें वीसेट व एमपीएलएस दोनों प्रकार की मशीनें अलग-अलग जगहों पर लगाई गई है।

    वीसेट मशीनें सीधे सेटेलाइट से तथा एमपीएलएस वोडाफोन के टावर से इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करती है। फलोदी उपखण्ड क्षेत्र की आमला, आऊ, बैंगटी कला, भीयांसर, भोजासर, भोजाकोर, चाडी, छीला, दयांकोर, देणोक, ढढू, ढेलाणा, फतेहसागर, होपारड़ी, इन्दों का बास, ईशरू, जालोड़ा, जम्भेश्वर नगर, खारा, खीचन, कोलू पाबूजी, कृष्ण नगर, कुशलावा, लक्ष्मण नगर, लोहावट बिश्नावास, जाटावास, लोर्डियां, मण्डलां कलां, मोखेरी, मोरिया, पडिय़ाल, पलीना, पीलवा, रिड़मलसर, सदरी, सांवरीज, शैतानसिंह नगर में राजनेट मशीनें लगाई गई है। जिनमें से 9 ग्राम पंचायतों में यह मशीनें अभी तक शुरू नहीं हो पाई है तथा 4 पंचायतों में इसका उपयोग ही नहीं हो रहा है।

    इधर भी है समस्या

    सामाजिक कार्यकर्ता कानसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए राजनेट मशीनें लगाई गई है। लेकिन मशीने शुरू नहीं होने से अटल सेवा केन्द्र में स्थापित ई मित्र केन्द्रों में इंटरनेट की समस्या बनी हुई है।उन्होंने बताया कि बाप क्षेत्र की बड़ी सिड, बारू, बूंगड़ी, चाखू, चाम्पासर, चारणाई, चिमाणा, देदासरी, घण्टियाली, जैमला, जैसलां, जांबा, जोड़, कल्याणसिंह की सिड, कानासर, कानजी, केलनसर, खीरवा, राणेरी, रोहिणा, शोखासर, सिहड़ा, बावड़ी कलां सहित कई ग्राम पंचायतों में राजनेट की मशीनें लगाई गई है। लेकिन कई जगहों पर इंटरनेट की गति धीमी है तथा कई जगहों पर मशीनें बंद है।