जयपुर।  शराब के पक्ष में मंत्रियों के बयान जारी है। उद्योग मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा है कि शराब सरकार और जनता की पसंद है। यही वजह हैं कि मयखाने चल रहे हैं। करोड़ों रुपए का राजस्व आ रहा है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई के बाद मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि सरकार नहीं बोलती कि शराब पीओ,  जिसको पीनी है, वह पिए। जिसे नहीं पीनी वह ना पिए।  गुजरात में भाजपा सरकार द्वारा शराब बंदी के सवाल पर गोयल ने कहा कि जब उचित समझेंगे, यहां भी शराबबंदी हो जाएगी।