• सांगानेर थाना इलाके में रहने वाले एक परिवार में रविवार को हुए झगड़े में एक परिवार के सदस्यों ने विवादित दीवार को ढ़हा दिया। उस दीवार के नीचे दूसरे परिवार के करीब आधा दर्जन लोग दब गए।जयपुर।  सांगानेर थाना इलाके में रहने वाले एक परिवार में रविवार को हुए झगड़े में एक परिवार के सदस्यों ने विवादित दीवार को ढ़हा दिया। उस दीवार के नीचे दूसरे परिवार के करीब आधा दर्जन लोग दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को निकालकर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो की हालत गंभीर है।पुलिस ने बताया कि सांगानेर के कागजी मौहल्ले में रहने वाले एक परिवार में एक मकान को लेकर विवाद चल रहा है। एक परिवार मकान को ढहाकर प्रॉपर्टी को बेचना चाहता है तो दूसरे परिवार ने उसमें अपना कब्जा रखते हुए एेसा करने से इनकार कर दिया। इसको लेकर सुबह एक परिवार के शाहीद, दाऊद और शकील समेत अन्य ने हमला बोल दिया।विवादित मकान में एक दीवार को छोड़कर सारे मकान को ढहा दिया गया, लेकिन आरोपियों ने दीवार को ढहाना शुरू किया तो दीवार बचाने के लिए दूसरे परिवार के नजीर मोहम्मद, मुमताज, सबीना, फिरोज, नसरूफ, अजहर और अज्जू आगे आए। लोहे के सरिए से आरोपियों ने दीवार को ढहा दिया, जिसमें पीडि़त परिवार के आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए।

    भतीजे ने कराया मामला दर्ज

    पुलिस ने बताया कि घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं नजीर के भाई वजीर के बेटे वसीम ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मारपीट, अतिक्रमण करने और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है।