आंध्र प्रदेश: निर्माणाधीन मॉल की दीवार गिरी, मलबे में दबने से 7 की मौत



विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर में एक बहुमंजिला इमारत के निर्माण स्थल पर दीवार गिरने की दर्दनाक घटना में सात लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में मलबे में दबे एक वक्ती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि यहां एक मॉल का निर्माण कार्य चल रहा था। जानकारी के मुताबिक़ यह हादसा उस समय हुआ जब गुंटूर के लक्ष्मीपुरम में एक प्रस्तावित बहुमंजिला इमारत के लिए 30 फुट गहरा गड्ढा खोदा जा रहा था। हादसे के समय वहां आठ लोगों के मौजूद होने की आंशका जताई जा रही हैं।मौके पर फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने डेप्युटी एन चिना राजप्पा को गुंटुर रवाना होने के लिए कहा है ताकि बचाव कार्य के इतंजामात देखे जा सकें।
