करेड़ा।  पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुख्यात सरगना आनंदपाल के गुर्गो ने कस्बे के एक एजेंसी संचालक पर रिवॉल्वर तान दस लाख रुपए की फिरौती मांगी है। दो दिन में फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से कस्बे के व्यापारी सकते में है। पूरा व्यापार मंडल थाने में रिपोर्ट देने जा रहा है।जानकारी के अनुसार भारत गैस एजेंसी के संचालक नरेंद्र मुणोत शुक्रवार दोपहर में अपनी एजेंसी पर बैठे थे। दोपहर में एक लग्जरी कार उनकी एजेंसी के सामने आकर रूकी। कार में तीन गुर्गे सवार थे। जिसमें से दो जने उतरे और एजेंसी में घुस गए। वहां मौजूद लोगों को बाहर जाने को कहा। जब उपभोक्ता बाहर चले गए तो दोनों में एक ने खुद को आनंदपाल के आदमी बताते हुए मुणोत पर रिवाल्वर तान दस लाख रुपए की फिरौती देने को कहा। दो दिन में फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इससे व्यापारी दहशत में आ गया। आखिर शनिवार को जब उसने दूसरे व्यापारियों को घटना के बारे में बताया तो दूसरे व्यापारी भी सकते में आ गए। घटना के विरोध में कस्बे का व्यापार मंडल मामले की रिपोर्ट देने थाने में जा रहा है। थानाधिकारी सुरेंद्र  मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।