आग ने लील लिया घर का लाल
जोधपुर/नौसर। भीकमकोर के पास काठोड़ा नाडा स्थित ब्राह्मणों की ढाणी के एक आवासीय मकान में रविवार दोपहर को आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसमें एक बच्चे सहित दो गायें जिंदा जल गईं।
जानकारी के अनुसार ब्राह्मणों की ढाणी स्थित ओमप्रकाश ब्राह्मण के रहवासीय मकान में अचानक आग लगने से घर धूं-धूं कर जलने लगा। आग की लपटें बढऩे से बाहर के कमरे में बैठे बच्चे भाग कर बाहर निकल गए लेकिन घर के भीतर सो रहा पांच साल का उसका बालक पांचाराम आग की भेंट चढ़ गया। यही नहीं घर के पीछे बाड़े में बंधी गाय व उसका बछड़ा भी आग की चपेट में आने से कर गए।
फायर ब्रिगेड तक नहीं पहुंची
जानकारों ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग पर काबू पाने के लिए पास-पड़ौस के लोगों ने ही सहायता की। ग्रामीणों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए मौका स्थल पर फायर ब्रिगेड तक नहीं पहुंची। आगजनी की घटना के बाद पुलिस चौकी प्रभारी व हल्का पटवारी सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हादसे के दौरान बालक का पिता पास ही किसी काम से गया हुआ था और उसकी मां नरेगा में कार्य के तहत घर से बाहर गई हुई थी। पोस्टमार्टम के लिए बालक के शव को ओसियां भेजा गया है।
इधर गैस सिलेंडर फटने से लगी आग
इसी तरह की घटना गोदारों की ढाणी चाडी में भी हुई। यहां गैस सिलेंडर फटने से दो ढाणी में पांच झूंपे, नगदी, अनाज, बिस्तर व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। हल्का पटवारी व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।