युवक से मारपीट, घर पर फेंके पत्थर
महिला व दो युवतियों सहित 5 नामजद
लॉयन न्यूज, बीकानेर। पिता-पुत्र के साथ मारपीट, पाईप चुराने और घर पर पत्थर फेंकने के मामले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के चक 02 आरडीवाई निवासी गोपालराम पुत्र मलुराम ने थाना में लिखित परिवाद दिया उसके भाई राजाराम, उसके पुत्र पवन, पत्नी शारदा व पुत्रीयां कोमल व टिनु ने परिवादी के पुत्र के साथ मारपीट की तथा खेत से पानी के पाईप भी चुराकर ले गये। रोकने पर आरोपियों द्वारा परिवादी के साथ भी गाली-गलौच की गई था आरोपियों द्वारा परिवादी के मकान पर पत्थर फेंके गये।
पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच रणजीतपुरा थाना के सहायक उप निरीक्षक नैनुसिंह कर रहे हैं।