युवक पर बर्छी से जानलेवा हमला, पीबीएम में भर्ती





कार और बाइक पर सवार होकर आये बदमाश
लॉयन न्यूज, बीकानेर। सरेराह कुछ युवकों द्वारा एक युवक पर लाठी-डंडों और बर्छी से हमला कर दिया गया। हमले में गंभीर घायल युवक को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला खाजुवाला का है।
शनिवार को अपने काम पर जा रहे खाजुवाला निवासी दिनेश को कार और बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने कृषि उपज मंडी कार्यालय के आगे घेर कर उस पर लाठी-डंडों और धारदार बर्छी से हमला कर दिया। बदमाश दिनेश को बेसूध होने तक पीटते रहे। हमले में घायल दिनेश की हालत गंभीर होने के कारण उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
हालांकि युवक के परिजनों द्वारा इस मामले में अब तक पुलिस में कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से बर्छी बरामद कर ली है। पुलिस युवक के बयान लेने के लिए पीबीएम अस्पताल पहुंच रही है।