[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
January 08, 2025
ट्रेन की चपेट में आया युवक,मौत


लॉयन न्यूज बीकानेर। अनूपगढ़ के रामसिंहपुर के पास गांव 58 जीबी के नजदीक सुबह करीब 10 बजे सूरतगढ़ से अनूपगढ़ आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर रामसिंहपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार मृतक के फोन पर परिजनों की कॉल आने पर मृतक की शिनाख्त घड़साना के गांव 5 एमडी के सतविंद्र सिंह उर्फ काका के रूप में हुई है। पुलिस से सूचना मिलने मृतक के परिजन भी मौके में पहुंचे। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस के द्वारा शव को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां दोपहर करीब एक बजे पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।