लॉयन न्यूज, बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र के कल्याणसर गांव में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत के मामले में परिजनों ने मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया है। परिजनों की मांग है कि मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। धरने पर पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल भी पहुंचे है। जानकारी के अनुसार कल्याणसर गांव में ट्र्रांसफार्मर लगाते समय तीन युवक करंट की चपेट में आ गए थे। जिनको पीबीएम अस्पताल ले लाया गया। ईलाज के दौरान महेन्द्र मेघवाल की मृत्यु हो गई, वहीं सुंदरलाल व भैरूसिंह करंट से झुलस गए, जिनको इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। यह हादसा बुधवार शाम को करीब सात बजे के आसपास हुआ। अब मृतक के परिजन मोर्चरी के बाहर धरना लगाकर बैठ गए है।