नशीली गोलियों के जखीरे के साथ एक युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग निरूद्ध
जारी है नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान
लॉयन न्यूज, बीकानेर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने नशीली गोलियों को एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया है। इसके साथ ही दो किलो तीन सौ ग्राम अवैध डोडा पोस्त भी बरामद किया गया है।
लूनकरनसर के निकट नाकाबंदी के दौरान लूनकरनसर थानाधिकारी गणेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल सवार को रोककर तलाशी लेने पर 50 हजार अवैध नशीली गोलियां व दो किलो तीन सौ ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। मौके से बरामद गोलियों व पोस्त को जब्त कर आरोपी हरनेक सिंह जटसिख निवासी भटिंडा को गिरफ्ता किया गया व एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया गया है।