महिला को कुल्हाड़ी से काटा और दो बच्चियों को डुबाया पानी में,पढ़ें खबर
ट्रिपल मर्डर
लॉयन न्यूज,बीकानेर,3 जुलाई। ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया हे। दिलदहला देने वाली खबर जोधपुर से सामने आयी हे। जहां पर बनाड़ थाना क्षेत्र के गांव नांदड़ी खुर्द में इस ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार घर में 68 वर्षीय महिला भंवरी देवी,उसकी बेटी संतोष और संतोष की दो बेटियां भावना ओर लक्षिता था। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने घर में प्रवेश किया और इस हत्याकांड को अंजमा दिया।
अज्ञात व्यक्ति ने पहले भ्भंवरी देवी को कुल्हाडी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। जबकि बच्चों को पानी में डुबो कर मारा गया है। वहीं संतोष पर भी कुल्हाड़ी से वार किया गया। जिसमें वो बुरी तरीके से घायल हो गयी है। शक जताया जा रहा है कि हत्याकांड में परिवार का कोई व्यक्ति शामिल है।
परिजनों ने शवों को उठाने से इनकार कर दिया। पुलिस को मामले में किसी परिजन पर शक है।इस सम्बंध में भंवरी देवी के बेटे पुखराज ने एफआईआर दर्ज करवाई है। परिजनों ने आरोपी को पकडऩे की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया है। फिलहाल पुलिस परिजनों से बात कर रही है।