– महिला ट्रेन से हुई श्रीगंगानगर की तरफ रवाना
लॉयन न्यूज नेटवर्क। अनूपगढ़ के रायसिंहनगर में स्टेशन पर चलती ट्रेन में सवार होने का प्रयास कर रही महिला का पांव फिसल गया। हालांकि महिला बाल-बाल बच गई। उसे घटना स्थल पर मौजूद रेलवे के गेटमैन नंदराम ने बचा लिया। ट्रेन को उसी समय रोका गया। इसके बाद महिला ट्रेन में सवार होकर श्रीगंगानगर की तरफ रवाना हो गई। घटना बीकानेर-दिल्ली सरायरोहिल्ला ट्रेन में हुई। यह ट्रेन श्रीगंगानगर और पंजाब के धुरी होते हुए सराय रोहिल्ला पहुंचती है और शाम 4.45 बजे बीकानेर से रवाना होती है। ट्रेन गुरुवार शाम पौने पांच बजे बीकानेर से रवाना हुई। यह ट्रेन लूनकरनसर, महाजन होते हुए रात साढ़े आठ बजे रायसिंहनगर स्टेशन पर पहुंची।

 

यहां से ट्रेन जब रवाना होने लगी तो एक महिला ने परिवार सहित ट्रेन में सवार होने का प्रयास किया। ट्रेन धीमी स्पीड से प्लेटफार्म छोड़ चुकी थी। ऐसे में उसके परिवार के एक पुरुष सदस्य और बच्चे के ट्रेन में चढऩे के बाद महिला ने ट्रेन में चढऩे का प्रयास किया। इसी दौरान उसका पांव फिसल गया। जिस समय घटना हुई रेलवे का गेटमैन नंदराम पास ही खड़ा था। उसने जेसे ही महिला का बैलेंस बिगड़ते देखा उसे खींचकर ट्रेन से दूर कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन रोक दी गई। इस पर महिला ट्रेन में श्रीगंगानगर की तरफ रवाना हो गई।