घर के आगे महिला व उसके पति से मारपीट


बाप-बेटी सहित सात नामजद
लॉयन न्यूज, बीकानेर। घर के गेट के सामने महिला व उसके पति से गाली-गलौच, मारपीट व जाने से मारने की धमकी देने के मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में एक महिला व एक युवती शामिल है।
पांचू थाना क्षेत्र के बन्धाला निवासी मैना पत्नी सहीराम बिश्रोई ने थाना में लिखित परिवाद दिया की आरोपी रिछपाल पुत्र शंकरलाल, चंद्रकला पत्नी रिछपाल, रामस्वरूप पुत्र चंदूराम, रामनिवास, प्रेमसुख, मनोज पुत्रगण रामस्वरूप व माया पुत्री रामस्वरूप द्वारा परिवादिया के घर के गेट के आगे एकराय होकर परिवादिया व परिवादिया के पति के साथ गाली-गलौच व मारपीट की गई। आरोपियों ने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने परिवाद के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच पांचू थाना के हैड कांस्टेबल रामनिवास को सौंपी गई है।