[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
March 18, 2025
राज्यपाल की ड्यूटी में जा रही पुलिस की गाड़ी को ट्रोले ने मारी टक्कर, एसएचओ सहित छह पुलिसकर्मी घायल


लॉयन न्यूज नेटवर्क। चूरू में मंगलवार को एक सड़क हादसा हुआ। राज्यपाल हरी भाऊ बांगडे की सुरक्षा ड्यूटी में जा रही पुलिस गाड़ी को एक ट्रोले ने टक्कर मार दी। हादसा भालेरी थाने से तीन किलोमीटर दूर चूरू की तरफ हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी में सवार सभी 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में भालेरी थानाधिकारी फरमान, 40 वर्षीय सुभाष, 25 वर्षीय भीमदान, 27 वर्षीय बलवीर, 30 वर्षीय अनीता और 40 वर्षीय संतोष शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के लिए सभी घायलों को पहले भालेरी पीएचसी ले जाया गया। दो महिला पुलिसकर्मी संतोष और अनीता को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को निजी वाहन से चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया है। अस्पताल चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।